सरकार में अपराधियों व माफियाओं को दिया जा रहा है संरक्षण: अभय सिंह

डबवाली न्यूज़ डेस्क
इनेलो के महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। शराब माफियाओं, बलात्कारियों, नशा तस्करों, किसानों को लूटने वालो को सरकार में बैठे लोग संरक्षण दे रहे हैं। यह सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है जो प्रदेश के हित में नहीं है। यदि सरकार ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो एक दिन ऐसा आएगा कि पुलिस खड़ी देखती रहेगी और प्रदेश की जनता सत्ता में बैठे लोगों की सरेआम
पिटाई करेगी। वे आज डबवाली हलके के गांव तेजाखेड़ा में अपने फार्म पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। अभय सिंह ने कहा कि जब से लोकडाउन हुआ है। कोरोना महामारी ने जब से हमारे देश में कदम रखा है हरियाणा सरकार ने तब से लेकर अब तक बीमारी से कैसे लड़ा जाए इसकी बजाय लोगों को कैसे परेशान किया जाए, इसके लिए नीतियां बना रही है। आज प्रदेश में हर व्यक्ति दुखी है। जहां लोग दुखी हुए वहां अलग-अलग माफिया खड़े हो गए। सरकार ने उन माफिया पर लगाम लगाने की बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था का दीवाला पिट चुका है। इनेलो नेता ने कहा कि जब अनिल विज प्रदेश के गृहमंत्री बने थे तो उस समय उम्मीद जगी थी कि अब प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। पहले की तुलना में अब हालात बिगड़ चुके हैं। अपराध बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पीटीआई शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नौकरी से निकाल दिया, मगर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर कोई संज्ञान नहीं लिया जिसमें कहा गया था कि पीटीआई की भर्ती में एसएस बोर्ड के जो अधिकारी शामिल थे, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए। अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने भर्ती करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई करने की बजाय सभी पीटीआई शिक्षकों को हटा दिया जबकि इसमें सभी पीटीआई शिक्षकों का कोई कसूर नहीं है।जिनका कसूर था, उन्हें हटाना चाहिए थे। हटाए गए शिक्षक सरकार में शामिल नेताओं को ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे ज्ञापन लेने से कतरा रहे हैं। उन शिक्षकों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सब कुछ अधिकारियों के हाथ में है। चुने हुए विधायकों की
कोई नहीं सुनता। विधानसभा स्पीकर के समक्ष भी कुछ विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था। यदि प्रदेश में अफसरशाही इसी तरह से हावी रही तो प्रदेश विकास में पिछड़ जाएगा। किसानों का मुद्दा उठाते हुए इनेलो विधायक ने कहा कि अभी तक प्रदेश के किसानों को सरसों व गेहूं खरीद का भुगतान नहीं किया गया
है। मंडियों में किसानों को एक साजिश के तहत लूटा गया। चने की खरीद अंडरसाइज बताकर नहीं की गई। कुल मिलाकर किसानों के साथ अन्याय किया गया है क्योंकि किसानों को लूटने वालों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। यदि प्रदेश में ऐसे ही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश का उद्योगपति व व्यापारी यहां व्यापार व उद्योग लगाने की बजाय यहां से दूसरे प्रदेशों में पलायन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगाई गई शर्तों को भी हटाने की मांग की। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना पर सवाल उठाते हुए अभय सिंह ने कहा कि जो सीएम खुद 550 रुपयों की बोतल का पानी खरीद कर पीता हो, उनके मुंह से ऐसे नारे अच्छे नहीं लगते। यदि सरकार इस नारे को सार्थक करना चाहती है तो पहले एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलाए। इस मौके पर कैथल व हिसार के दर्जनों नेताओं ने दूसरी पार्टियों को छोड़कर इनेलो की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व मंत्री भागीराम, महेंद्र डूडी, कुलदीप गोदारा व इनेलो प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
Protection-is-being-given-to-criminals-and-mafia-in-government-Abhay-Singh
No comments:
Post a Comment