कॉलोनी रोड व न्यू बस स्टैंड के दुकानदारों ने एसडीएम से की मुलाकात, वन-वे हटाने की मांग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सोमवार को कॉलोनी रोड व न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदार सुभाष सेठी व सचिन मिढा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और एसडीएम से मुलाकात कर वन-वे हटाने की मांग की।दुकानदारों ने कहा कि न्यू बस स्टैंड रोड मार्किट के लिए न्यू बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन को जाने का मेन रास्ता है और पूरे शहर का एंट्री प्वाइंट है। अब इसे वन-वे कर बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानी हो रही है और दुकानदारों का कारोबार ठप्प हो गया है। सुभाष सेठी ने बताया कि एक तो बाजार के आगे ही पुलिस कर्मी खड़े रहते हैं, चालान के डर से लोग बाजार में आने से भी डरने लगे हैं। वन-वे करने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी कोई सुधार नहीं हुआ है, क्योंकि ट्रैफिक व्यवस्था लोगों द्वारा की गई गलत पार्किंग करने से खराब हो रही है न कि ट्रैफिक के गुजरने से। वन-वे के साथ-साथ बेरिगेट्स लगाकर ट्रैफिक ही बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाकर शहर में एंट्री करनी पड़ रही है। इस नई व्यवस्था से सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि बाजार में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो तथा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगाई जाए। एसडीएम ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही विचार कर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment