30 जून को लायंस अक्स करेगा डबवाली के सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
आगामी 30 जून को सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक डबवाली के सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर के माध्यम से लायंस क्लब अक्स द्वारा लाॅयनिस्टिक वर्ष 2019-20 का समापन तथा 2020-21 का आगाज किया जाएगा।
हाल ही में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए फौजी भाइयों को यह रक्तदान शिवर समर्पित होगा। यह जानकारी देते हुए अक्स के प्रवक्ता डा. विकास गुंबर ने बताया कि लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा के सानिध्य में लगने वाले इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता क्लब प्रधान मुकेश गोयल करेंगे। सामान्य अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके भादूू का मार्गदर्शन शिविर में प्राप्त होगा तथा अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में रेडक्रॉस सिरसा की टीम द्वारा रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित कर उस रक्त को जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाएगा ताकी रक्त के अभाव से किसी की जान ना जाए। डाॅ. विकास गुंबर ने बताया कि अक्सर मई-जून माह में ब्लड बैंक्स में रक्त की कमी हो जाती है, ऐसे हालातों में लायंस अक्स का प्रयास रहता है रक्तदान शिविरों का आयोजन जरूर हो। लायंस अक्स ने आमजन से आह्वान किया है कि वह रक्तदान के लिए शिविर में समय पर पहुंचे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य नियमों का पालन करते हुए रक्तदान शिविर को सुचारू रूप से चलाया जाए। 30 जूून को आयोजित हो रहे इस रक्तदान शिविर के लिए डा.शमिंदर मिगलानी, सुनील नंंदकानी, अरविंद्र टोनू मोंगा, ऋषि पपनेजा, सुशील मेहता, पंकज मेहता तथा सुनील रहेजा के नेतृत्व में प्रकल्प समिति काम कर रही है।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment