लायंस अक्स ने फौजी जवानों की शहादत को समर्पित किया 77 यूनिट रक्त


डबवाली के सरकारी अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर
डबवाली न्यूज़ डेस्क
लायंस क्लब अक्स द्वारा आज रेडक्रॉस सोसाइटी सिरसा के सहयोग से नागरिक अस्पताल डबवाली में रक्तदान शिविर लगाया गया। अल्प समय में आयोजित इस शिविर में 77 यूनिट रक्तदान कर इलाका वासियों ने भारत चीन सीमा पर शहीद हुए फौजी भाइयों को श्रद्धांजलि दी।समाजसेवी सतीश जग्गा के सानिध्य में लगे इस शिविर की अध्यक्षता क्लब प्रधान मुकेश गोयल ने की। शिविर का आगाज विश्व शांति की स्थापना से शुरू हुआ और शहीद हुए फौजी भाइयों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। विशेष अतिथि के तौर पर शिविर में पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके भादू, डा. सुखवंत, ब्लड बैंक अधिकारी अश्विनी शर्मा, डा. शमिन्दर मिगलानी तथा डा. मुकेश गोयल ने रक्तदानीयों को प्रमाण पत्र तथा मेडल से नवाजकर सम्मानित किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष ऋषि पपनेजा और पंकज मेहता ने रक्तदानीयों तथा अतिथीयो का स्वागत किया। गोंबिद प्रकाश बागड़ी तथा मनप्रीत सावंतखेड़ा ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्त का दान कर इस दिन को यादगार बना लिया तो देसूजोधा से रजनी कौर, छिंदर कौर, डबवाली से मोनीका गोयल और नीलम गोयल ने रक्तदान कर नारी शक्ति की उपस्थिति दर्ज करवाई। शिविर के अंत में अक्स के पूर्व प्रधान सुशील मैहता और सुनील रहेजा ने रक्तदानीयों, रक्त एकत्रित करने आई टीम के साथ साथ नागरिक अस्पताल के स्टाफ और उपस्थित महानुभवों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सरपंच यादवीर सक्ताखेड़ा, डा. सुनील नंदकानी, सुरेश नागपाल, संदीप चावला, पंकज पिंचू मैहता, अरविंदर टोनू मोंगा, धीरज गर्ग, हरदीप सक्ताखेड़ा, रणजीत सावंतखेड़ा, अमित टक्कर, विशाल सिंघल, संजय खनगवाल, संदीप कौशल, दीपक मोंगा, अजय छाबड़ा, ललित मोंगा, संजीव सेतीया, हरि ग्रोवर, गगन पाहुजा, हरीश सेठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment