Breaking News कोरोना ने फिर दी डबवाली में दस्तक दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
डबवाली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली से आई दुह्लन का टेस्ट आया पोजटिव ,बाबा रामदेव वाली गली का निवासी है परिवार , वेटनेरी डॉक्टर की है पुत्रबधू ,एक दारेवाला में मिला कोरोना पॉजिटिव केस ,मिली जानकारी अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली की रहने वाली उक्त युवती की शादी डबवाली के वार्ड 14 निवासी युवक से हुई थी । नवविवाहिता पुत्रवधू के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ऐंबूलैंस की सहायता से सिरसा के सामान्य अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है जबकि इससे पूर्व इसी वार्ड का एक युवक जो दिल्ली से आया था, के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में रखा गया था। उसकी सेकेंड रिपोर्ट भी कोराना पॉजिटिव आई है। वह पहले ही वहां उपचाराधीन है।
उल्लेखनीय है कि विगत 15 जून को विवाह के बाद परिवार के सभी सदस्य होम क्वारेंटाइन थे और एक जागरुक नागरिक के तौर पर दूल्हा-दुल्हन व अन्य परिवार के लोगों ने स्वयं सामान्य अस्पताल में पहुंचकर कोरोना टेस्ट करवाया था।उधर डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के 14 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि विगत 15 जून को विवाह के बाद परिवार के सभी सदस्य होम क्वारेंटाइन थे और एक जागरुक नागरिक के तौर पर दूल्हा-दुल्हन व अन्य परिवार के लोगों ने स्वयं सामान्य अस्पताल में पहुंचकर कोरोना टेस्ट करवाया था।उधर डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के 14 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment