विधायक के प्रयासों एवम् युवाओं की जागरूकता से आखिरकार चौटाला गांव के कई घरों को मिली राहत




डबवाली न्यूज़ डेस्क
गांव चौटाला में टॉयलेट का गंदा पानी गली में निकालने का मामले का समाधान आखिर हो ही गया। ग्रामीणों की मांग पर प्रशाशनिक अधिकारियों द्वारा चौटाला गांव की गली में छोड़ रखी टॉयलेट के गंदे पानी की नाली को बंद करवा दिया गया। जिससे गली वासियों ने राहत की सांस ली साथ ही पीड़ित परिवारों ने हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग का उनके साथ खड़ा हो कर प्रशाशन पर दबाव डाल उनकी इस मांग को मनवाने के लिए धन्यवाद किया।ज्ञात रहे कि ग्रामीण करीब दो सप्ताह से उपरोक्त नाली को बंद करवाने के लिए प्रशाशन से गुहार लगा रहे थे। इसके लिए उन्होंने एसडीएम एवम् बीडीपीओ कार्यालय में धरना भी दिया था। बीडीपीओ कार्यलय में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए धरने में विधायक ने स्वयं पहुंच कर धरने को समर्थन भी दिया था अधिकारियों को समाधान करने के आदेश भी दिए थे। इसके बाद विधायक लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे।
गांव की गली में एक निवासी द्वारा सेप्टी टैंक से टॉयलेट का मल मूत्र नाली द्वारा गली में फेंका जा रहा था, हमने इसके विरोध में एसडीएम और बीडीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। मौके पर विधायक सिहाग को बुलाया गया था। उन्होंने धरना स्थल पर पहुंच कर सख्ती से उच्चाधिकारियों से जवाब तलब कर इसका समाधान करवाया। हम सब ने सुख की सांस ली है। हम विधायक के आभारी हैं।
डी सी शिंपा, 
गांव चौटाला गांव चौटाला में टॉयलेट के पानी को गली में छोड़ने का मामला मेरे संज्ञान में चौटाला के युवा जागरूक साथियों द्वारा लाया गया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किए थे, मैं स्वयं भी बीडीपीओ कार्यलय में ग्रामीणों के धरने पर गया था। अधिकारियों से लगातार इस मामले को लेकर मैने अपडेट ली। मुझे खुशी है कि अन्ततय ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो गया। आशा करता हूं कि अधिकारी आगे भी ऐसे मुद्दों का समाधान और भी तत्परता से करेंगें।
अमित सिहाग, विधायक डबवाली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई