चीन का पुतला जला कर किया रोष प्रदर्शन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
चीन सीमा पर गलवान क्षेत्र में भारत के 20 वीर सपूतों की शहादत के बाद देशवासियों में चीन के खिलाफ तीव्र आक्रोश है। इसे लेकर अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने बुधवार शाम को डबवाली विधान सभा के अध्यक्ष साहिल गोयल के नेतृत्व मे मंडी किलियांवाली की अनाज मंडी में चीन का पुतला जला कर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर सबसे पहले शहीद सैनिको श्रद्धांजलि दी गई व इसके बाद संगठन सदस्यों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सभी ने चीनी सामान के बहिष्कार का प्रण भी लिया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष साहिल गोयल ने कहा कि आम लोग सरहद पर जाकर नही लड़ सकते लेकिन हम आम जीवन मे उपयोग होने वाले चीन में बने सामान का बहिष्कार कर के आर्थिक तौर पर चीन की कमर तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीन हम लोगों से ही कमाया हुआ पैसा हमारे सैनिको को मारने के लिए ही सरहद पर खर्च करता है। ऐसे में चीन की यह कमाई बंद करके उसे आर्थिक तौर पर कमजोर करना व उसके धोखे पर विराम लगाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सरहद पर हमारे देश की सेना चीन की कुचालों का माकूल जवाब देने में सक्षम हैं। हमारी सेनाएं चीन को उसकी हिमाकत के लिए ऐसा सबक सिखाएंगी जिससे वह दोबारा भारत की और आंख उठा कर देखने के काबिल नहीं रहेगा। उन्होंने सभी लोगों को चीनी सामान नहीं खरीदने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रकाश, साजन, गोलू, तुषार, योगा, रवि, वीरु, गग्गी मिढ़ा व समीर सोनी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment