Breaking News : डबवाली में फिर से कोरोना ने दी दस्तक दो का टेस्ट निकला पॉजिटिव

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली में मिले दो कोरोना पॉजिटिव। वार्ड नम्बर 14 और 21 के रहने वाले हैं दोनों। दिल्ली से डबवाली आये हैं दोनों। कोविड हॉस्पिटल सिरसा में रेफर किया गया। .......इस से पूर्व डबवाली में काफी दिनों से कोई भी कोरोना का केस नहीं मिलने से प्रशाशन ने राहत की सांस ली थी , लेकिन आज देर शाम तक दो केस पॉजिटिव मिलने से यहाँ प्रशाशन की नीद उड़ गई है | वहीं आम नागरिक भी काफी परेशान है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक वार्ड 14 के पीरखाना के निकट रहने वाला है , वहीं दूसरा युवक वार्ड 21 दर्पण सिनेमा के पीछे स्थित गली का रहने वाला है सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा की यह दोनों युवक दिल्ली से डबवाली लौटे है और 11 जून को इनके सैंपल लिए गए थे | और देर शाम शनिवार को ें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई , बताया जा रहा है की इस दौरान यह दोनों युवक काफी लोगो के सपर्क में आए है ,एक युवक इस दौरान सरकारी कार्यालय में भी गिया | प्लीज डिटेल के लिए देखते रहे www.dabwalinews.com
Labels:
health
No comments:
Post a Comment