गांव जगमालवाली के राजकीय हाई स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित

डबवाली न्यूज़ डेस्क
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव जगमालवाली में राजकीय स्कूल वाली गली में सुखदेव सिंह के घर से बलकोर सिंह के घर तक (एक तरफ) व दर्शन सिंह के घर से अंग्रेज सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व इसके आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी अजायब सिंह (94167-24331)व पीटीजी मनजीत सिंह (86075-11411) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय हाई स्कूल (सरपंच 94161-07846, ग्राम सचिव 90448-19000) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी कृष्ण कुमार (94660-01556) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. खुशविंद्र व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां भी सहयोग करेंगी।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment