गौभक्तों द्वारा पशु आहार में दी जा रही हैं हरी सब्जियां

डबवाली न्यूज़ डेस्क
धार्मिक ग्र्रंथ व शास्त्रों के अनुसार गाय की सेवा को सबसे उत्तम सेवा कहा गया है। इसलिए सभी व्यक्ति गाय को हरा चारा, गुड़, दलिया खिलाना अपना परमधर्म समझते हैं। शहर में बढ़ती गौसेवा को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति श्री गौशाला व नंदीशाला में पहुंचकर अपने हाथों से गौवंशों की सेवा करने में लगा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से शहर के समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला द्वारा प्रारंभ की गई हरी सब्जियों की सेवा में शहरवासी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए श्री गौशाला के मैनेजर कपिल बांसल ने बताया कि शहर के पेट्रो डीलर सुशील बांसल, शाम लाल जिंदल गंगा, राम गोपाल मित्तल, गौभक्त शीतल सिंह नामधारी, सिरसा से अनुजी, जनता फ्रूट कंपनी, सब्जी मंडी ऐसोसिएशन के साथ-साथ सब्जी मंडी आढ़तियों द्वारा श्री गौशाला एवं नंदीशाला में हरी सब्जियां भेजी जा रही हैं। सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि दानवीरों द्वारा भेजी जा रही हरी सब्जियों की अच्छे से साफ-सफाई व कटाई करवाकर संस्थान के कर्मियों द्वारा गौवंश को डाली जा रही हैं। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोंगा, सुरेश सेठ, राम गोपाल मित्तल, विक्रम सिंगला ने सभी गौभक्तों का आभार व्यक्त करते हुए शहरवासियों से इस सेवा में शामिल होने की अपील की है ताकि गौवंश को समय पर अच्छा एवं बढिय़ा आहार प्राप्त हो सके।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment