बिजली का सामान चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के चार आरोपी काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 22 जून रात्री को गांव डबवाली क्षेत्र में एक घर से चोरी हुए बिजली के सामान की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया है कि इस संबंध में घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगदीप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, कृष्ण उर्फ भीम सिंह सुखदेव सिंह, प्रगट सिंह पुत्र मिठू सिंह व हर्शदीप पुत्र सतपाल सिंह निवासियान डबवाली के रुप में हुई है । थाना शहर सिरसा प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा बिजली का सामान LCD TV, TV Receiver & 2 Speaker बरामद कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरबचन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी खुईयां नेपालपुर की शिकायत पर थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर बाकी चोरीशुदा बिजली का सामान बरामद किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment