नकली खाद के भ्रम में क्यूसीआई को दी सूचना, सैंपल के बाद खाद को करवाया स्टोर


डबवाली न्यूज़ डेस्क
मंगलवार को नई अनाज मंडी में खाद व बीज की एक शॉप पर उतारी जा रही खाद के गट्टों को नकली खाद होने के भ्रम में एक अन्य दुकानदार द्वारा क्यूसीआई सिरसा को शिकायत कर दी गई। जिसके बाद सिरसा से क्यूसीआई के इंचार्ज सुभाष मौका पर डबवाली पहुंचे और उन्होंने खाद के सैंपल भर कर सील किए। उन्होंने शॉपकीपर मै. लधा राम अतर चंद के संचालकों को कहा कि जब तक सैंपल का रिजल्ट नहीं आता तब तक वह खाद का क्रय-विक्रय नहीं कर सकते। उन्होंने खाद के गट्टों को उनकी शॉप पर स्टोर करवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार नई अनाज मंडी स्थित फर्म मैं. लधा राम अतर चंद की शॉप नंबर 101 पर मैं. अन्नदाता सल्फोजिंक उर्वरक (सुपर) भीलवाड़ा (राज.) से एक ट्रक में खाद के 900 गट्टे लोड करके लाए गए थे, जो उतारे जा रहे थे। शॉप नंबर 135 के मै. हंसराज हमेश कुमार के संचालकों ने क्वालिटी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सिरसा कार्यालय में नकली खाद उतारे जाने की सूचना दे दी। जिस पर क्यूसीआई ने कार्रवाई करते हुए सैंपल लेकर खाद को रिजल्ट आने तक स्टोर करवा दिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई