थाना सदर डबवाली प्रभारी ने गांव फूलो और तिगड़ी में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक


डबवाली न्यूज़ डेस्क
सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने गांव फूलो व तिगड़ी में जाकर लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक किया । नशा समाज पर एक अभिशाप है और इस अभिशाप को समाज से मिटाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा ।
जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है । उक्त विचार सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने सदर थाना क्षेत्र के गांव फूलो व तिगड़ी में नशा के खिलाफ जागरूक करने के लिए लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए । थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर ने कहा कि वे अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर पूरी नजर बनाए रखें और उन्हें शिक्षा ,खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें । उन्होंने यह भी कहा कि नशा अन्य अपराधिक गतिविधियों की जड़ है । इसीलिए नशा मुक्त अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए समाज के सभी लोग आगे आएं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई