हत्या मामले में ममता का प्रेमी व उसका साथी गिरफ्तार

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली थाना पुलिस ने बीती 23 मई 2020 को मंडी डबवाली के वार्ड नं. 20 निवासी एक युवक संदीप पुत्र देशराज की हत्या मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम सिंह पुत्र जगराज सिंह व कप्तान सिंह पुत्र भोला सिंह निवासियान गांव सिंघेवाला, लम्बी (पंजाब) के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की एक आरोपी मृतक संदीप की पत्नी ममता निवासी वार्ड नं. 20, मंडी डबवाली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।
यह खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें ↓↓↓
डबवाली की वारदात: मृतक के परिजन लापता बेटे को ढूंढते रहे लेकिन बहू व प्रेमी निकले कातिल
https://www.dabwalinews.com/2020/06/daughter-in-law-and-lover-turned-out-to-be-murderers.htmlउन्होंने बताया कि ममता ने दो अन्य आरोपियों राम सिंह व कप्तान सिंह के साथ मिलकर संदीप को पहले तो नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद संदीप को जीप में डालकर पंजाब क्षेत्र में ले जाकर राजस्थान कैनाल में उसका शव फेक दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि ममता ने बीती 27 मई को थाना में आकर अपने पति संदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी । उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जब ममता से गहनता से पूछताछ की तो उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति संदीप की हत्या करनी कबूली । थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment