दि पार्क फोर पिलर्स में पहुंचे विधायक, बोले-युवाओं को प्रकृति से जोडऩे का सराहणीय कदम


डबवाली न्यूज़ डेस्क
विधायक अमित सिहाग व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह रविवार को सिरसा रोड स्थित नंदीशाला पहुंचे। दि पार्क फोर पिलर्स का निरीक्षण किया। पार्क का निर्माण करवा रहे एनजीओ अपने के प्रॉजेक्ट चेयरमैन सुमित मिढ़ा तथा भूपिंद्र गुप्ता से प्रॉजेक्ट के बारे में चर्चा की।मिढ़ा ने बताया कि सामाजिक सहभागिता से एनजीओ पार्क विकसित कर रहा है। करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च की संभावना है। विधायक ने कहा कि पार्क निर्माण में वे सहयोग करेंगे। कोरोना काल में इलाके की सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर कार्य किया। जिसके वे कायल हैं। गौसेवा के साथ-साथ युवाओं को प्रकृति से जोडऩे का यह सराहणीय कदम है। नंदीशाला में आने वाले बच्चों, महिला-पुरुषों को बैठने के लिए जगह उपलब्ध होगी। सिहाग के अनुसार युवा साथियों तथा अन्य सामाजिक संगठनों को ऐसी पहल करनी चाहिए। शहर के भीतर पार्क विकसित किए जाएं या फिर पहले से बने पार्कों का सुधारीकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नंदीशाला प्रबंधक कमेटी से व्यक्तिगत आग्रह करूंगा कि वे पार्क के लिए कुछ ओर जमीन संस्था को दें ताकि एक बहुत अच्छा हरा-भरा पार्क विकसित किया जाए। इस मौके एनजीओ अपने के जितेंद्र ऋषि, नवदीप चलाना, इंद्र शर्मा, नंदीशाला युवा मंडल के प्रधान मनोज बांसल, राजेश जैन काला, पंकज मोंगा, अमन भारद्वाज मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई