महात्मा चैतन्य मुनि जी द्वारा सृजित साहित्य मार्गदर्शन करता रहेगा : एसके दुआ


आर्य समाज में हवन यज्ञ आयोजित, दिवंगत महात्मा को दी श्रद्धांजलि
डबवाली न्यूज़ डेस्क
आर्य समाज डबवाली की ओर से रविवारीय साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन यज्ञशाला में किया गया।जिसमें यज्ञब्रह्मा का दायित्व संस्था के प्रचार प्रमुख विजय कुमार शास्त्री ने निभाया जबकि मुख्य यजमान के तौर पर गौरव व रोहण ने आहुतियां डाली। इस दौरान आर्य जगत के प्रकांड विद्वान, लेखक व समाज सुधारक महात्मा चैतन्य मुनि जी के देहांत पर दो मिनट का मौन रखा और शांति प्रकरणम मंत्रोच्चारण के साथ विशेष आहुतियां डालकर उनकी आत्मिक शांति के लिए करबद्ध प्रार्थना की गई। तदोपरांत आर्य समाज महिला प्रमुख नीलम राये ने प्रेरणादायी भजनों से सभी का मार्गदर्शन किया। इस मौके अध्यक्ष एसके दुआ ने दिवंगत स्वामी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह सन् 2008 में आर्य समाज डबवाली द्वारा आयोजित चार दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर भजनोपदेशिका सत्यप्रिय यति जी के साथ आए थे, उस समय उनका सानिध्य हासिल हुआ था। उन्होंने कहा कि वह मिलनसार, सरल स्वभाव व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके आक्समिक निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि अब वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा सृजित साहित्य आर्यजनों का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा। यह जानकारी देते हुए महामंत्री सुदेश आर्य ने बताया कि इस मौके डॉ. रामफल आर्य, विजय कामरा, राज कुमार गर्ग लोहे वाले मौजूद थे। शांतिपाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई