उपमुख्यमंत्री ही क्षेत्र को विकास के नए आयामो का तोहफा निरंतर देंगे : सर्वजीत मसीतां


डबवाली न्यूज़ डेस्क
पिछले करीब दो वर्षों से नई सब्ज़ी मंडी में शिफ्टिंग की बाट जोह रहे आढ़तियों में उनकी मांग पूरी करने की उपमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अब शिफ्टिंग की आस जगी है कि जल्द ही उन्हें अपने कारोबार के लिए नई सब्ज़ी मंडी में जाना नसीब होगा। रविवार को सब्जी मंडी के आढ़ती जेजेपी के हल्का अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में हल्के के प्रत्याशी रहे सर्वजीत मसीतां व युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा स्तिथ आवास पर मुलाकात कर नई सब्जी मंडी को जल्द शुरू करवाने की मांग करते हुए एक मांगपत्र भी सौंपा। शिष्टमंडल में शामिल सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता रोशन मोंगा व अन्य सदस्यों ने बताया कि जुलाई 2018 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सब्जी मंडी का उद्धघाटन किया था लेकिन अभी तक दुकाने आवंटित न होने के कारण मंडी शुरू नही हो पाई । उन्होंने बताया कि मार्किटिंग बोर्ड नीलामी के माध्यम से दुकानों को आवंटित करना चाहता है जबकि उनकी मांग है कि जो लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता है उन्हें न्यूनतम दर पर दुकाने आवंटित की जाये या फिर पुराने लाइसेंस धारकों को इसमें प्राथमिकता दी जाए ताकि उनके हितों को धयान में रखते हुए सब्जी मंडी में दुकानें न्यूनतम दरों पर आवंटित हो। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मे प्रोपर्टी के भावों में बहुत गिरावट आई है इसके चलते दुकानों के न्यूनतम मूल्य मौजूदा कीमत के आधार पर निर्धारित किए जाए।
इस मौके पर एसोसिएशन सदस्यों को उनकी मांग पूरी करवाने का आश्वासन देते उपमुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला ने कहा कि इस सम्बंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी और जल्द ही एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चंडीगढ़ बुलाकर इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्के से उनका विशेष लगाव है और डबवाली हल्के की मांगों को पूरा करवाने के लिए में वचनबद्ध हूं।
इस मौके पर सर्वजीत मसीतां ने कहा कि उनका क्षेत्र के लोगों से एक पारिवारिक रिश्ता है और वे लोगों के हर काम के लिए वे कभी पीछे नही हटेंगे। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की मांग शहरवासियों व आढ़तियों ने की है जो जायज है क्योंकि पुरानी सब्जी मंडी में जगह का भी अभाव है और वो शहर के बीचोबीच स्तिथ है जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है साथ ही आवारा पशुओं के कारण स्तिथि भी खराब होती है जिससे आमजन व दूकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मांग को लेकर वो शिष्टमंडल के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले और इसके समाधान की मांग करते हुए सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की मांग की। उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा और शीघ्र अति शीघ्र सब्जी को शिफ्ट करवा दुकानदारों व शहरवासियों को राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से ही शहर को सफाई करने के लिए स्वेपिंग मशीन मिली है और उपमुख्यमंत्री ही क्षेत्र को विकास के नए आयामो का तोहफा निरंतर देंगे। उन्होंने कहा हल्का विधायक आए दिन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगो को गुमराह कर रहे है परंतु जो बयान वो जारी करवाते है असल मे वो हकीकत से परे है। शहर के विकास कार्ये उपमुख्यमंत्री ही करवाएंगे। इस मौके पर सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ साथ हल्का प्रतिनिधि सर्वजीत मसीतां व युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा का भी आभार जताया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई