दीवान खेड़ा में लगाए गए बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे


डबवाली न्यूज़ डेस्क
सोशल वेलफेयर एसोसिएशन दीवान खेड़ा के सदस्यों ने दाना पानी मुहिम के तहत गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ो के ऊपर मिट्टी के सकोरे लगाए ताकि बेजुबान पक्षी गर्मी के मौसम में ठंडे पानी व दाना चौगा खा कर भूख प्यास मिटा सकें।  सभी सदस्यों ने रोजाना दाना पानी डालने की जिम्मेवारी ली इस मौके राज कुमार मांडी , रणजीत मांडी , सुनील मोटन ,नवीन लखोतरा, रविन्द्र चनजोत्रा, राजीव नंदन , वीर चंद मोटन, व पंकज आदि उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई