चीनी सामान की होली जला और चीन के प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर जताया रोष



चीनी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प
डबवाली न्यूज़ डेस्क
रविवार की सायं विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले स्थानीय गांधी चौंक पर एकत्रित हुए शहरवासियों ने चीन के प्रधानमंत्री जिन पिंग का पुतला फूंका और चीनी सामान की होली जलाई।परिषद अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल की अध्यक्षता में एकत्रित डबवाली नागरिकों ने चीन के विरुद्ध लिखे नारों की तख्तियां व बैनर पकड़ रखे थे और नारे लगा रहे थे। इस मौके राम लाल बागड़ी, कुलदीप बांसल व संतोष कुमार दुआ ने उपस्थिति को संबोधित किया। अमृतपाल ने भी लोगों को स्वदेशी सामान के प्रयोग व विदेशी सामान विशेषकर चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ दिलवाई। सुदर्शन मित्तल ने सभी का पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके सुनील जिंदल, सतीश गुप्ता, अश्वनी बांसल, रवि सेठी एडवोकेट, रवि मैहता, रामकिशन, श्याम लाल, राहुल, जगपाल, उदयन शर्मा, प्रवीण, संदीप सिंगला, मनोज, ऋषि, आरएसएसएस से संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य सहित बजरंग दल के संयोजक सुरेश बिश्नोई मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई