आमजन को होने वाली परेशानियों का जल्द से जल्द निवारण करवाना मेरी प्राथमिकता :सर्वजीत मसीतां


डबवाली न्यूज़ डेस्क
वार्ड नं. 1 में स्तिथ गुरु तेग बहादुर नगर के निवासी पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है , क्योकि वार्ड की ठप सीवरेज व्यवस्था व पेयजल पाइप के अधूरे पड़े कार्ये से उनका जीना मुहाल हुआ पड़ा है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके वार्ड की गलियों में पाइपें व सिवरेज तो बनाये लेकिन उनका कनेक्शन किये बिना काम बीच मे रोक दिया।
इस समस्या से उन्होंने जेजेपी के हल्का अध्यक्ष व विधानसभा चुनावों में जेजेपी के प्रत्याशी रहे सर्वजीत मसीतां को अवगत करवाया और इसके समाधान की मांग की। बुधवार को सर्वजीत मसीतां युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा के साथ वार्ड 1 के गुरु तेग बहादुर नगर में पहुंचे और वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। वार्ड वासियों ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उनके वार्ड की गली 2 नंबर से लेकर 5 नंबर गली में सीवरेज और पानी की पाइप का कार्य किया जा रहा था । कुछ गलियों में सीवरेज डाल दिया गया परन्तु उनको न तो लाइन से जोड़ा गया और न ही नए कनेक्शन करवाए गए जबकि कुछ गलियों में सिर्फ चैंबर बना दिए गए । बड़े बड़े गड्डे खोदे गए और ये काम बीच छोड़ दिया गया । चारों गलियों को उखाड़ रखा गया है । बारिश के समय उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस बाबत उन्होंने कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौखिक और लिखित शिकायत भी दी गई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई और ना ही उसका कार्य आगे बढ़ा। उन्होंने मांग की है कि इस काम को एक निश्चित समय अवधि देकर पूरा करवाया जाए । क्योंकि बार बार गलियों को खोद देने से गली वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और इस कार्य को अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार के विरूद्ध भी कारवाही की जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की की उनकी गलियों का काम जल्द से जल्द करवाया जाए और नगरपरिषद में गली बनाने का खर्च भी जनस्वास्थ्य विभाग की और से जमा करवाया जाए ताकि उनकी टूटी गलियों को नगरपरिषद द्वारा बनाई जा सके। वार्डवासियों की समस्या सुनकर सर्वजीत मसीतां ने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन को इससे अवगत करवाते हुए इसका जल्द समाधान की मांग की। जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीयन ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द ही निवारण कर दिया जाएगा। सर्वजीत मसीतां ने कहा कि आज पार्टी की सत्ता में भागीदारी है और पार्टी का एक ही मकसद है कि आमजन को होने वाली परेशानियों का जल्द से जल्द निवारण हो। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का क्षेत्र से विशेष प्यार व लगाव है और क्षेत्र के विकास के लिए वो कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। सर्वजीत मसीतां ने कहा कि डबवाली क्षेत्र के वासी उनके परिवार के सदस्य है और अपने पारिवारिक सदस्यों की सेवा हेतु वे हर वक्त उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि में आपका सेवक हु और हमेशा सेवक ही बनकर रहूंगा और किसी भी मुश्किल घड़ी में वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य आमजन की समस्यों का निपटान करना व क्षेत्र को विकास की और अग्रसर करना है। इस मौके पर भारी संख्या में वार्डवासी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई