गुरु तेगबहादुर नगर में मुआयना हेतु पहुंची जनस्वास्थ्य विभाग की टीम


डबवाली न्यूज़ डेस्क
वार्ड 1 में स्तिथ गुरु तेग बहादुर नगर वासियों ने वार्ड की गलियों में सीवरेज व पेयजल पाइप डालने के अधूरे पड़े काम को जल्द पूरा करवाने हेतु युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन तरुण गर्ग को एक मांगपत्र सौंपा था। इसके अलावा जेजेपी के हल्का अध्यक्ष सर्वजीत मसीतां से भी उक्त कार्ये जल्द पूरा करवाने की मांग भी रखी थी , उन्होंने भी एक्सईन से मुलाकात कर वार्ड में अधूरे पड़े काम को पूरा करवाने के लिए कहा था , जिस पर संज्ञान लेते हुए एक्सईन तरुण गर्ग ने वार्ड में अधूरे पड़े कार्य का मौका मुआयना करने हेतु अधिकारियों को भेजा और स्तिथि का जायजा लिया। विपिन मोंगा ने बताया कि वे वार्डवासियों के साथ एक्सईन तरुण गर्ग व एसडीओ एसपी जैन से मिले थे और वार्ड के अधूरे कार्ये को जल्द पूरा करने की मांग करते हुए एक मांगपत्र भी सौंपा था। तरुण गर्ग ने आश्वासन दिया था कि अधूरे पड़े कार्य को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जनस्वास्थ्य विभाग की एक टीम वार्ड में पहुंची थी और अधूरे पड़े कार्य का मुआयना किया, उनका कहना है कि जल्द ही वार्ड की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई