चंद्रमोहन जग्गा वर्ष 2020-21 के लिए लायंस क्लब डबवाली आस्था के बने प्रधान





डबवाली न्यूज़ डेस्क
चंद्रमोहन जग्गा को वर्ष 2020-21 के लिए लायंस क्लब मंडी डबवाली आस्था का प्रधान चुना गया है। आस्था की नईं कार्यकारिणी का गठन अशोक सिंगला की अध्यक्षता में गत दिवस किया गया। सबसे पहले नोमिनेशन कमेटी चेयरमैन व चार्टर प्रधान मुकेश कामरा ने कमेटी की रिपोर्ट पेश करते हुए चंद्रमोहन जग्गा का नाम प्रधान पद के लिए प्रस्तुत किया।इसका अनुमोदन सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से करते हुए चंद्रमोहन जग्गा को क्लब का नया प्रधान चुन लिया। इसके अलावा मदन लाल गर्ग को सचिव बनाया गया। वह पहले भी दो बार आस्था के सचिव रह चुके हैं। वहीं, कुलदीप सूर्या को कोषाध्यक्ष व प्रवीण गर्ग को पीआरओ मनोनित किया गया।अन्य पदाधिकारियों में विकास जिंदल व डा. नितिन बांसल को उपाध्यक्ष, प्रवीण सिंगला को सहसचिव, सर्वप्रीत सोनू सेठी को सह कोषााध्यक्ष, नरेंद्र नीटू गर्ग को सह पीआरओ, अनिल गोयल को टेल टविस्टर व विनय सिंगला को लायन टेमर चुना गया। निर्देशक पद पर प्रेम गोयल को मनोनित किया गया। पूर्व प्रधान मुकेश कामरा, सुधा कामरा, प्रेम सिंह सेठी, बीएस अरोड़ा, अजय गर्ग, राजिंद्र जैन व अशोक सिंगला को सलाहकार बनाया गया है। इस अवसर पर सभा का संचालन राजिंद्र जैन ने किया व वर्ष 2019-20 को आय-व्यय का बयौरा भी प्रस्तुत किया। नीटू गर्ग ने अपनी मधुर आवाज में एक गीत सुनाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
अंत में नवनियुक्त प्रधान चंद्रमोहन जग्गा, सचिव मदन गर्ग व कोषाध्यक्ष कुलदीप सूर्या ने सर्वसम्मति से अहम जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया व उन्हें विश्वास दिलाया कि वे पूरी लग्न व निष्ठा के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने क्लब की नईं टीम को समय-समय पर लगाए जाने वाले सेवा प्रकल्पों में सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। सदस्यों ने तालियां बजाकर क्लब के नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई दी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई