गुरदीप कामरा चौथी बार लॉयंस क्लब सुप्रीम के बने प्रधान

डबवाली न्यूज़ डेस्क
लॉयंस क्लब मण्डी डबवाली सुप्रीम की एक बैठक प्रधान गुरदीप कामरा की अध्यक्षता में हुई ।सभा की शुरुआत लॉयन अमन चुघ के इशवंदना पाठ से हुई। कोषाध्यक्ष डॉक्टर अशवनी सचदेवा ने सारे साल का हिसाब किताब पेश किया जिसको सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। सारे साल में किऐ गऐ समाज सेवी कार्यों की रिपोर्ट प्रधान गुरदीप कामरा ने सदन में पेश की। उसके बाद मैम्बरशीप कमेटी के चयैरमेन व चुनाव सीमीती के अध्यक्ष लॉयन संजय कटारिया की देखरेख में क्लब के वार्षिक चुनाव सर्वसमति से सम्पंन हुए। गुरदीप कामरा दर्दी को चौथी बार व लगातार दुसरी बार क्लब का प्रधान चुना गया व इन्द्रजीत गर्ग(हैप्पी बादल) को सचिव डॉक्टर अशवनी सचदेवा को लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष व लॉयन पवन गर्ग को जनसम्पर्क अधिकारी( PRO) चुना गया। तीन उप प्रधान चुने गए जिनमें इन्द्रप्रीत सिहं मोंगा(सोनू), अमन चुघ, अमरिक सिहं गिलं., संजीव गर्ग सह सचिव, सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंगला, मुख्य प्रशासक डॉक्टर विनय सेठी व हैल्थ कमेटी के सदस्य डॉ.लोकेशवर वधवा, डॉक्टर दीपक पाहूजा, डॉक्टर अशवनी बत्तरा, डॉक्टर रोहित शर्मा चुने गए। हरविंदर सिहं टीना को टेल टविसटर व सभी पुर्व प्रधान सलाहकार कमेटी के सदस्य रहेगें । इस सभा की मेजबानी नरेश गुप्ता व विपिन अरोड़ा ने की। इन सब के अलावा इस सभा में अशोक सिंगला, मुनीष गर्ग, अमरजीत सिह,सुदेश वर्मा, भुपेन्द्र पाहूजा, व अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment