पीडि़त ग्रामीणों ने SDM कार्यालय में दिया धरना, जताया रोष


डबवाली न्यूज़ डेस्क
उपमंडल के गांव चौटाला के वार्ड नंबर 19 के एक व्यक्ति द्वारा घर में बने सेफ्टी टेंक का पानी गली की नालियों में छोड़े जाने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देते हुए रोष जाहिर किया। रोष प्रदर्शन करते हुए दया राम उलानीया, राकेश फगोडिय़ा, राम कुमार, दीप चंद, हंसराज, कमरवीर, छोटू राम, मुकेश, विशाल, रवि, प्रह्लाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि वार्डवासी एक परिवार द्वारा अपने घर में बने सेफ्टी टेंक का मल-मूत्र खुली नाली में छोड़ा जा रहा है। जिससे उनका जीना दुश्वार है और भयंकी रोग फैलने का खत्तरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के चक्कर काट रहे है जबकि पिछले दिनों उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय में धरना दिया और मौके पर पहुंचे विधायक अमित सिहाग ने पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को जल्द ही समस्या के समाधान करने के आदेश दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वीरवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना देते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी भड़ास निकाली। कुछ समय बाद एसडीएम डबवाली धरनारत ग्रामीणों के पास पहुंचे और बीडीपीओ डबवाली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। एसडीएम डबवाली की अपील पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई