गलवान के शहीद बलवानों को किसानों ने दी श्रद्धांजलि

डबवाली न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रीय किसान संगठन के सदस्यों ने सोमवार को लघु सचिवालय में एकत्रित होकर भारत-चीन सीमा पर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर देश का किसान कोरोना योद्धा के रूप में सामने आया है और देश में अन्न के भंडार भर रहा है। किसानों के पुत्र देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। इस मौके सुरेश पूनिया, वेदपाल डांगी, मिठ्ठू कंबोज, बलवीर चट्ठा, राकेश नेहरा, देवेंद्र भोभिया, लीलाधर बलिहारा, वरियाम कंबोज, गुरतेज मसीतां, करनैल सिंह, जयदयाल मैहता, लाभ सिंह मट्टदादू, वकील सिंह, कुलदीप सिंह देसूजोधा व अन्य किसानों ने भी गलवान के शहीद बलवानों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
No comments:
Post a Comment