नंदी शाला में गौसेवा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस आज स्थानीय नंदी शाला में गौसेवा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल की अध्यक्षता में आज युवा इकाई द्वारा गौशाला के मेडिकल वार्ड में पंखे दान व गोवंश को हरा चारा डालकर सेवा कार्य किया गया। इस मौके पर युवाध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला जी के नेतृत्व में आज समाज राजनीति में अपना वर्चस्व कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणास्वरूप राजनीति के साथ-साथ संगठन समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ लगा हुआ है। नवदीप बंसल ने कहा कि समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की मेहनत के परिणाम स्वरूप राजनीति के हर क्षेत्र में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है। उन्होंने कहा कि श्री बुवानीवाला युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। आज प्रदेशभर का युवा उनके साथ है। बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में आज अनेक युवा साथी राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप राजनीति के हर क्षेत्र में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्वकर्ता एवं समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस पर सामाजिक कार्यों के आयोजन से प्रेरणा लेनी चाहिए और बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा के युवा जिलाध्यक्ष जिम्मी बंसल, जिला महासचिव अनमोल गर्ग, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंगला, भाजपा नेता व सीएम विंडो सदस्य श्री सुनील जिंदल, लवली गुप्ता, बबलू चौधरी, विक्की सिंगला, संदीप गुप्ता, राहुल गुप्ता, करण बंसल, नंदीशाला मंडी डबवाली के मुख्य सेवादार राजेश जैन काला, डबवाली युवा कांग्रेस के प्रधान सुमित मिड्ढा, गौरव मोंगा, पंकज मोंगा, विनोद सचदेवा भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment