अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जीआरपी ने चलाया जागरुकता अभियान

डबवाली न्यूज़ डेस्क
रविवार को आदर्श रेल्वे स्टेशन डबवाली के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व जीआरपी के चौकी प्रभारी लक्ष्मण राम ने किया।
उक्त अभियान में जीआरपी के साथ-साथ आरपीएफ के जवानों ने भी भाग लिया। इन्होंने रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थित शिव मंदिर के अतिरिक्त आसपास की दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को नशा निषेध दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार का नशा न करने की अपील की। लक्ष्मण राम ने कहा कि हमें नशों के अलावा नशीली दवाओं का सेवन भी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तो टे्रनों का संचालन बंद है, लेकिन राजकीय रेल्वे पुलिस अवैध नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुरुषों, महिलाओं, युवाओं व शहरवासियों को जागरुक करेगी। उन्होंने ऑन ड्यूटी रेल्वे कर्मियों को भी नशीली दवाइयों का सेवन न करने की हिदायत दी। वहां से गुजर रहे आमजनों को उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथ धोने, घर से बाहर जाने पर मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगामी एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा

No comments:
Post a Comment