फायर फाईटर्स को किया सम्मानित

डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में विभिन्न विभागों में तैनात अनेक कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, नर्सिंग व पेरा मेडिकल स्टॉफ, पुलिस, बैंकर्स, सफाई कर्मियों सहित फायर फाईटर्स ने भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाई है। रविवार को बाबा सुंदर दास ग्रोवर ट्रस्ट (सकताखेड़ा परिवार) की ओर से फायर फाईटर्स को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ओर से आज इन्हें सेनिटाईजर व ग्लव्ज भी भेंट किए गए ताकि आगामी दिनों में फायर फाईटर्स शहरवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी सुरक्षा भी कर सकें। इस मौके ट्रस्ट के चेयरमैन सुरिंदर ग्रोवर ने कहा कि फायर फाईटर्स अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के लोगों की जान-माल की सुरक्षा करते हैं और कोरोना महामारी के दौरान शहर को सेनिटाईज करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने तथा गेहूं सीजन में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। वास्तव में यह भी कोरोना वॉरियर्स सम्मान के योग्य हैं। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट सदस्यों अमरजीत ग्रोवर सचिव, सीए मनोहर लाल ग्रोवर सह-सचिव, पुनीत ग्रोवर पीआरओ, नवीन ग्रोवर कोषाध्यक्ष, रामनिवास ग्रोवर, धीरज ग्रोवर, सरदारी लाल ग्रोवर, नवनीत ग्रोवर द्वारा नई अनाज मंडी स्थित ए-ब्लॉक में एसपीओ कुलदीप कुमार मोंगा एवं बीरबल सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस मौके लीडिंग फायर फाईटर्स कर्म सिंह, चालक देव आनंद, मनप्रीत सिंह, राकेश कुमार, रविकांत, राकेश कुमार घोटिया आदि मौजूद थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment