डबवाली हलका को डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला का तोहफा


डबवाली न्यूज़ डेस्क
डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला हलका डबवाली को तोहफा देने जा रहे है। अगले साल तक क्षेत्र के ओढां कस्वा को तहसील का दर्जा मिलने वाला है।
ओढां को तहसील बनाने की मांग को लेकर डबवाली हलका की डेढ दर्जन ग्राम पंचायतें चौटाला हाउस, सिरसा कोठी पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मिली। ग्राम पंचायतों ने डिप्टी सीएम से अनुरोध किया कि ओढां को तहसील बनाया जाए। ओढां हर लिहाज से तहसील बनने पर खरा उतरता है और पिछले कई सालों से उपेक्षा का शिकार है। जबकि नेशनल हाईवे पर स्थित होने की वजह से यहां तक पहुंच आसान है। इसलिए जल्द से जल्द ओढां को तहसील का दर्जा दिया जाए। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही शुरू की जाएगी और अगले साल ओढां को तहसील बनाने का तोहफा दिया जाएगा।

ये मिले डिप्टी सीएम से

डिप्टी सीएम से डबवाली के हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, प्रदेश सचिव सुखमंदर सिहाग, जगसीर सिंह जंडवाला जाटान, ओढां सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, बाबू राम नुहियांवाली, बलजीत श्योराण ख्योंवाली, मंगल सिंह जंडवाला जाटान, सरदूल सिंह चोरमार, नायब सिंह घुकांवाली, अमनदीप सिंह जलालआना, जगमीत सिंह सालमखेड़ा, रिसाल सिंह आनदगढ़ आदि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मिले व ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव डिप्टी सीएम को सौंपे।

ये गांव हो सकते है शामिल

दरअसल पिछले दिनों कालांवाली उपमंडल बना था। जिसमें डबवाली तहसील के अनेक गांवों को शामिल किया गया था। जबकि उन गांवों से कालांवाली जाना ही मुश्किल था। क्षेत्र के करीब डेढ दर्जन गांवों के लोग तहसील कार्यो को लेकर परेशान थे और लंबे समय से ओढां को तहसील बनाने की मांग कर रहे थे। ओढां तहसील में ओढां, घुकांवाली, नुहियांवाली, बनवाला, सालमखेड़ा, चोरमार, मलिकपुरा, जंडवाला जाटान, किंगरे, मिठड़ी, जलालआना, पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ़, भागसर, रघुआना, ख्योंवाली, आनदगढ़, रोहिड़ावाली आदि गांव शामिल हो सकते है।

ओढां में है अनेक संस्थान

बता दें कि ओढां में पुलिस थाना, बीडीपीओ ऑफिस, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड कृषि कार्यालय, खंड स्तरीय बागवानी कार्यालय, बस स्टैंड, नवोदय विद्यालय सहित अनेक शिक्षन संस्थान है। जहां पर आस पास गांवों से लोग आते रहते है। यहां पर तहसील कार्यालय बनने से लोगों को ओर भी लाभ होगा। इस मौके पर जेजेपी जिला प्रधान कृष्ण कंबोज, कार्यालय सचिव डॉ हरि सिंह भारी, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, प्रदेश सचिव सुखमंदर सिहाग आदि मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई