चौटाला तेजाखेड़ा में इस बार फँसेगा सियासी पेच,डबवाली की 48 पंचायतों का निकला ड्रा



www.dabwalinews.com

डबवाली न्यूज़ डबवाली खंड में पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18 वार्ड हुए आरक्षित
7 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जाति महिला, 6 महिला के लिए व एक वार्ड पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित
डबवाली, 30 जून।
एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड डबवाली की पंचायत समिति सदस्यो के लिए वार्डों को लोट के माध्यम से आरक्षित किया गया। कुल 30 वार्डों में से 18 वार्ड को आरक्षित रखा गया है। पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वार्डों को लोट के माध्यम से आरक्षित करने की प्रक्रिया खंड डबवाली के विभिन्न गांवों के सरपंच, पंचायत समिति अध्यक्ष सहित गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी में पूरी की गई। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम डा. विनेश कुमार ने बताया कि खंड डबवाली में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जाति महिला, 6 महिला के लिए व एक वार्ड को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि 12 वार्डोंं को अनारक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 5, 7, 8, 6, 19, 26 व 27 को अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 10, 20, 1 व 22 वार्ड को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 11, 16, 3, 13, 17 व 25 को महिला के लिए तथा वार्ड नम्बर 15 को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 12, 29, 18, 23, 24, 2, 30, 14, 9, 4, 21 व 28 को अनारक्षित रखा गया है।
उधर गांव चौटाला व तेजा खेड़ा गांव में इस बार सियासी पेच फस सकता है क्योंकी यह दोनों गांव ओपन केटागरी में है।और हरियाणा की राजनीती में इन दोनों गांवों का अहम योगदान रहता है।   
यह खबर भी जरूर पढ़े:-क्लिक करें --- मंडी पर मंडराया मंदी का खतरा  - व्यापारी के सुसाइड से डूबी करोड़ों की रकम, लेनदेन का पहिया डगमगाया 
कालुआना, गोरीवाला, रामपुरा बिश्नोईयां में एससी महिला
सावंत खेड़ा, मसीतां, आशाखेड़ा, मौजगढ़, राजपुरा चकजालू, नीलांवाली, लंबी मटदादु, जोतांवाली, बिज्जूवाली, गंगा, जंडवाला विश्नोईयां सामान्य महिला के लिए आरक्षित
बाकी सभी पंचायत सामान्य

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई