राष्ट्रीय किसान संगठन ने की नरमा खरीद पर लगी रोक हटाने की मांग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
खरीद एजेंसी सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है। जिससे स्थानीय किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिन किसानों की फसल उनके घरों पर पड़ी है, वह अब असमंजस में हैं कि वह अपनी फसल कहां बेचे। राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि खरीद एजेंसी सीसीआई अपनी मनमर्जी से नरमे की फसल खरीद रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी खरीद बीच में ही रोक दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने आंदोलन करके खरीद शुरु करवाई और सरकार ने उन्हें सितंबर माह तक नरमा खरीद का आश्वासन लिखित रूप में दिया था। उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अनेक किसान अपनी फसल समय रहते नहीं बेच सके। उन्होंने एजेंसी के प्रबंधकों से मांग की है कि नरमा खरीद पर लगी रोक हटाकर इसे जल्द शुरु करवाया जाए ताकि इलाके के किसान अपनी फसल बेचकर अपनी गुजार-बसर कर सकें। उन्होंने इलाके के किसानों से अपील की कि जो किसान भाई किसी कारणवश नरमा की फसल नहीं बेच सके। वह 29 जून, सोमवार को सुबह 10 बजे उपमंडल तहसील कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ-साथ नरमा फसल का वजन आदि संगठन संदस्यों को नोट करवा दें ताकि नरमा की खरीद जल्द शुरु करवाई जा सके। इस संबंध में मार्किट कमेटी सचिव वरिंद्र मेहता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसी अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment