सरहद पर जवान तो करोना वारियर्स हमारे बीच रहकर करते हैं हमारी सुरक्षा - अमित सिहाग



राहुल गांधी के जन्मदिन पर करोना वारियर्स को विधायक ने प्रशंशा पत्र देकर किया सम्मानित
डबवाली न्यूज़ डेस्क
आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने करोना वारियर्स को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम विधायक के नेतृत्व में पार्षदों एवम् कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर चीन की सीमा पर गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस उपरांत उन्होंने नागरिक अस्पताल, नगरपरिषद एवम् थाना शहर डबवाली में जाकर डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, नगरपरिषद अधिकारियों, सफ़ाई कर्मचारियों, एसएचओ डबवाली, पुलिस के जवानों सहित 275 करोना वारियर्स को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आज जहां सरहद पर रहकर हमारे जवान दुश्मन से हमारी रक्षा करते हैं, वहीं करोना वारियर्स हमारे बीच रहकर करोना महामारी से हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के चलते जहां हम सब अपने घरों में सीमित रहे वहीं आपने निर्भीकता से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की और डबवाली में करोना संक्रमण को कम करने में अहम भूमिका निभाई है जोकि बहुत ही सराहनीय है और मैं आपकी सेवा को सलाम करता हूं।विधायक ने कहा कि आप सब करोना वारियर्स को सम्मानित करना हमारे शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के समान है।सिहाग ने करोना वारियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि मैं सदैव आपका भाई बनकर आपके साथ खड़ा हूं और आपकी जो भी आवश्यकताएं होंगी उनको पूरा करवाना हमारी जिम्मेदारी है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपसे ऐसे ही निरंतर सहयोग मिलता रहेगा और हम जल्द ही करोना को हरा देंगे।
विधायक द्वारा एसआई नगरपरिषद संदीप बुंदेला को सफ़ाई कर्मचारियों के लिए मास्क एवम् साबुन भी उपलब्ध करवाए गए।
यह समाचार भी पढ़ना न भूलें
डबवाली में दो ओर कोरोनो पेशेंट मिलने से संख्या बढ़कर हुई 15, छह अभी भी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती
क्लिक करें https://www.dabwalinews.com/2020/06/15_19.html
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment