सरकारी ब्लड बैंक दो दिन के लिए सील,ब्लड बैंक कर्मी के पॉजिटिव आने पर उठाया कदम

सिरसा(डबवाली न्यूज़ ) कोरोना की रिपोर्ट में सिविल अस्पताल स्थित रेडक्रास के ब्लड बैंक के कर्मचारी के पॉजिटिव आने के साथ ही हड़कंप मच गया।
जिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह अनुबंध आधार पर नियुक्त है और ब्लड बैंक में साफ-सफाई का काम करता था। बताया जाता है कि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ है और उसमें कोरोना का कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दिया। विभागीय कर्मचारी होने की वजह से उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से ब्लड बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए सिविल अस्पताल के चिकित्सकों का आज सैंपल लिया गया है। ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है, उसे सैनेटाइज किया जाएगा। बताया जाता है कि ब्लड बैंक दो दिनों के लिए सील किया गया है। ब्लड बैंक कर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद ही इसे चालू किया जाएगा। ऐसे में मरीजों को रक्त की पूर्ति डेरा स्थित ब्लड बैंक से की जाएगी। डेरा एपिसोड के बाद डेरा का ब्लड बैंक सिविल सर्जन के अधीन है। ऐसे में जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्त की पूर्ति इसी ब्लड बैंक से की जाएगी।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment