कोरोना विस्फोट :- उप मुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के पीए का अब पूरा परिवार कोरोना संक्रमित,सिरसा में 31 कोराेना पॉजिटिव मिले


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
इस वक्त की सबसे बड़ी अहम खबर सिरसा जिला से आ रही है, यहां पर आज कोई अच्छी खबरसिरसा के लिए नहीं है क्योंकि सिरसा के इतिहास में कोरोना काल में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ 31 में कोरोना पाया गया है। अब एक्टिव केसों की संख्या से बढ़कर 116 पर पहुंच गई है.उप मुख्यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के पीए की पत्नी व बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी क्षेत्रों में लगा दी गई हैं। इनमें से 4 केस प्रदेश के दूसरे जिलों के है। सिरसा में शनिवार को चार ही कोरोना केस सामने आए थे, मगर रविवार को सुबह मिली रिपोर्ट में ही 31 कोराेना पॉजिटिव मिले। ऐसे में अब सिरसा में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ गई है। सिरसा में अब तक 322 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्‍या 204 है वहीं रविवार को इनमें और इजाफा होने की संभावना है। 
वहीं इससे पहले सिरसा में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग अस्पताल से लापता हो गया था। लापता होने की सूचना ने स्वजनों को परेशानी में डाल दिया। अस्पताल प्रशासन से सूचना मिलने के पांच घंटे बाद बुजुर्ग मलेरिया भवन की बिल्डिंग में बैठा मिला। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इससे पहले दुष्‍यंत चौटाला के पीए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं उनके यहां खाना बनाने वाला रसोइया भी कोराेना संक्रमित मिल चुका है। अब पीए की पत्‍नी और बेटा भी संक्रमित मिलने से चिंता और बढ़ गई है। पीए के पिता भी पॉजिटिव हैं। पीएम की पत्‍नी सिरसा सीडीएलयू में एमबीए विभाग की चेयरपर्सन हैं। हालांकि अभी वे घर पर ही थे। पीएम को होम आइसोलेट किया गया था, मगर अब परिवार भी संक्रमित हुआ है तो ऐसे में माना जा रहा है कि असुरक्षा बरती गई है।
Deputy-Chief-Minister-Dushyant-Chautala-PA-family-now-corona-infected-31-corona-positive-found-in-Sirsa

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई