डबवाली के एक घर में छाप रहे थे नकली नोट,महिला सहित तीन लोगों गिरफ्तार



डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली के वार्ड 6 में में एक घर से शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट छापने के मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान वार्ड 6 निवासी रेखा रानी, पंजाब के गांव मिठड़ी निवासी रविंद्र सिंह उर्फ बब्बी व गांव सकताखेड़ा निवासी गगनदीप के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरोह के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।जांच करने पर पुलिस को वहां से दो-दो हजार के 25 व 500-500 के दो नोटों सहित कुल 51 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस को वहां से एक प्रिंटर स्कैनर एचपी, एक कटर, हरे रंग की टेप के अलावा कुछ सफेद पेपर भी मिले हैं। इसके अलावा एक साइड से छपे दो हजार रुपये का एक और 500-500 रुपये के चार नोट मिले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर वहां से मिले सामान को अपने कब्जे में ले लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 489बी, 489सी, 489डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह व जांच अधिकारी देसूजोधा चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की वार्ड 6 निवासी रेखा रानी अपने मकान में रविंद्र उर्फ बब्बी व गगनदीप के साथ प्रिंटर स्कैनर से नकली नोट छाप रहे हैं। उन्होंने वार्ड 6 स्थित रेखा रानी के मकान में दबिश दी। जैसे ही वह गेट के पास पहुंचे तो वहां से गगनदीप बाहर निकलता दिखाई दिया। उन्होंने उसे तुरंत दबोच लिया और अंदर जाकर तलाशी ली तो देखा कि रेखा व रविंद्र रंगीन प्रिंटर व स्कैनर द्वारा नकली नोट छाप रहे थे। 
Fake-notes-were-printed-in-the-house-three-people-including-the-woman-arrested

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई