दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दम्पति की मौके पर मौत


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
शनिवार की सुबह को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिस में बाइक सवार दो की मौके पर मौत हो गई।सड़क हादसे में मरने वाले दोनों दम्पति थे। जिन की पहचान पंजाब के गांव फतूहीवाला निवासी 62 वर्षीय गुरतेज सिंह व उनकी पत्नी नसीब कौर के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और ट्राला को चौटाला रोड स्थित ईजी-डे के सामने पकड़ लिया। इस दौरान ट्राला चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्राला परिचालक दिनेश पुत्र सुखा राम को ट्राला सहित काबू कर लिया। सदर थाना प्रभारी राज कुमार व जांच अधिकारी एएसआई प्रेम कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा के बेटे रणधीर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव फतूहीवाला के ब्यानों के आधार पर ट्राला चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई