अपहरण व हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार ग्यारह आरोपी पहले ही काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सदर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 9 जुलाई को गांव मौजगढ़ निवासी जितेन्द्र उर्फ मोनू का अपहरण व हत्या के मामले में महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में ग्यारह आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि सदर डबवाली थाना पुलिस ने दबिश देते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कश्मीरी लाल उर्फ गोलू पुत्र बिहारी लाल निवासी सुकेरा खेड़ा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे । गौरतलब है कि बीती 9 जुलाई को जितेंद्र उर्फ मोनू गांव अबूबशहर में स्थित एक होटल में अपने एक अन्य दोस्त अरूण कुमार के साथ बैठा था तो उसी समय मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों पर सवार करीब 15/16 लोगों ने जितेंद्र उर्फ मोनू का अपहरण कर लिया था और उसे तलवार व लाठी-डंडों से पूरी तरह घायल कर उसे गांव सुखेरा खेड़ा की एक गली में फेंककर मौका से फरार हो गए, जिसकी बाद में मौत हो गई थी ।
No comments:
Post a Comment