डाटा ऑप्रेटरों ने सीएम विंडो पर लगाई गुहार, वेतन दिलाने की मांग


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सीएससी सैंटरों में डाटा एंटरी ऑप्रेटर के तौर पर कार्यरत कर्मचारियों को अभी तक बकाया वेतन नहीं मिला है। जिससे उनमें रोष पाया जा रहा है।इस संबंध में उन्होंने सीएम विंडो पर एक शिकायत भेजकर उन्हें बकाया वेतन दिलाने व मार्केट कमेटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जगदेव सिंह, प्रवीण कुमार, श्योकरण, कुलदीप सिंह, जगसीर सिंह व अन्य ने बताया कि वह मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाले गांवों के पर्चेज सैंटरों में डाटा एंटरी ऑप्रेटर के तौर पर कार्यरत थे, उन्होंने 15 अप्रैल से 6 जून तक कार्य किया था। उन्होंने बताया कि इन सभी डाटा एंटरी ऑप्रेटरों को डीसी रेट के हिसाब से प्रति माह वेतन भुगतान करने का प्रावधान था। जिसकी अदायगी मार्केट कमेटी द्वारा की जानी थी, लेकिन इतना समय बीत जाने पर उन्हें अब तक वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में उन्होंने कई बार मार्केट कमेटी सचिव को भी अवगत करवाया है, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया था, फिर उनको मेहनताना देने में देरी क्यों की जा रही है। उन्होंने सीएम विंडो में शिकायत कर इस समस्या का समाधान कर उनका वेतन दिलाए जाने की मांग की है।

Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई