डबवाली में फोटोग्राफर मिला कोरोना संक्रमित, आईसोलेशन वार्ड में किया शिफ्ट

डबवाली न्यूज़ डेस्क
रविवार को लिए गए रेंडमली सैंपल के दौरान एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह एकता नगरी की गली नंबर 6 का निवासी है और पेशे से फोटोग्राफी का कार्य करता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही रेंडम सेंपलिंग में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सिरसा स्थित आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि रविवार को जिला सिरसा में कोरोना का बड़ा ब्लॉस्ट हुआ है। एक ही दिन में 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें से एक डबवाली का उक्त युवक भी शामिल है। इसे देखते हुए लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्यों ने लोगों को मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंस रखने और समय-समय पर हाथों को सेनिटाईज करने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैण व एसएमओ डॉ. एमके भादू ने लोगों से आह्वान किया है कि वह स्वयं डबवाली नागरिक अस्पताल में आकर कोरोना टेस्ट करवाएं ताकि परिवार व आसपास के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
source press reporter
No comments:
Post a Comment