6 ग्राम 14 मिलीग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 6 ग्राम 14 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान रवि कुमार उर्फ लाला पुत्र मोहन लाल निवासी वार्ड नं. 12, मंडी डबवाली व संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी वार्ड नं. 3, मंडी डबवाली के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि शहर डबवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 6 ग्राम 14 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment