चाौटाला में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में राजस्थान से एसओजी की टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,आरोपियों के कमरे की ली तलाशी

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सोमवार देर रात को जवाहर कालेानी चाौटाला के आच्छी ढ़ाणी में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में राजस्थान से एसओजी की टीम संगरिया पुलिस के साथ पहुंची व घटनास्थल का निरीक्षण किया।एसओजी की टीम के साथ एडिशनल एसपी एस सी मिश्रा,डीएसपी दिनेश राजौरा एवं थानाप्रभारी इन्द्रकुमार शामिल रहे।
टीम ने पहले घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वंहा के कार्मिकों से घटना की पूरी जानकारी विस्तार से ली। वहां से टीम हत्याकांड में शामिल आरोपियों के वार्ड के 23 में ठहरने वाले कमरे में पहुंची व वहां से कमरे की तलाशी लेकर एक बैग बरामद किया। बताया जा रहा है कि बैग में पुलिस की वर्दी है हालांकि एसओजी टीम व पुलिस ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। कमरा देने वाले मालिक से भी टीम ने पूछताछ की।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात को शराब ठेकेदार प्रकाश पूनियां व मुकेश गोदारा की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पीलीबंगा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अंकित उर्फ भानू पुत्र उदयपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईया व राहुल उर्फ मिनी पैट्रोल पुत्र रविन्द्र सहारण निवासी वार्ड 23 संगरिया को भारी मात्रा में कारतूस व पिस्टल सहित गिरफतार किया है।
No comments:
Post a Comment