चंद घंटो में सुलझाई पिक-अप गाड़ी लुट की गुत्थी, घटना के तीनों आरोपी काबू
डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिला की सीआईए कालांवाली थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 2 जुलाई 2020 की रात्री को डवबाली क्षेत्र के सक्ताखेड़ा गांव में हथियारो के बल पर आमों से लदी पिक-अप गाड़ी, हजारों रुपये की नगदी व मोबाइल लुट की वारदात की घटना को चंद ही घंटो में सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनिवाल ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान रघुबीर सिंह उर्फ घिरी पुत्र सिमरजीत सिंह निवासी हापुवाला पंजाब, कुलविंद्र उर्फ ज्ञानी पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी भुलरवाला व सुखमण सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी मिढू खेड़ा पंजाब के रुप में हुई है । डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया की इस घटना को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने सीआईए कालांवाली, सीआईए डबवाली व सदर डबवाली पुलिस की टीमें गठित की थी । उन्होने बताया कि सीआईए स्टाफ कालांवाली के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीनों आरोपियों को पंजाब के हापुवाला गांव क्षेत्र से काबू कर लिया है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लुटी गई पिक-अप गाड़ी तथा वारदात में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तौल बरामद कर लिए है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान कई अपराधिक गतिविधियों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । इस संबंध में हंसराज पुत्र ज्ञानचंद निवासी कोटफता पंजाब की शिकायत पर सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान लुटी गई राशि व मोबाइल फोन बरामद किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment