फर्जी फर्मों के सरगनाओं का खेल बदस्तूर जारी -चाट की रेहड़ी वाला बनाया शिकार, खड़ी कर दी करोड़ों का कारोबार करने वाली फर्में

डबवाली न्यूज़ डेस्क
इंदरजीत अधिकारी
शासन-प्रशासन फर्जी फर्मों के संचालकों के आगे घुटने टेके हुए है। सैकड़ों मामले दर्ज होने के बाद भी फर्जी फर्मों के सरगना खुले घूम रहे है। करोड़ों रुपये की नगदी बरामदगी के मामले में आजतक कोई कोई प्रगति हुई क्या? जबकि भोले-भाले लोगों को चंगुल में फंसाकर फर्जी फर्मों के बनाने का सिलसिला थमा नहीं है। दूसरों के नाम से फर्म बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। ऐसा ही एक मामला भादरा बाजार सिरसा की गली पारखां वाली में रहने वाले चाट विक्रेता का सामने आया है। जिसके नाम से दो-दो फर्में बनाकर करोड़ों का कारोबार दर्शा दिया गया और करोड़ों रुपये की टैक्स की चोरी कर डाली। मामले में भट्टू (फतेहाबाद) पुलिस की ओर से तीन लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में गली पारखां वाली निवासी राजेश कुमार पुत्र किशन लाल ने बताया कि वह चाट की रेहड़ी लगाकर अपना गुजर-बसर करता था। उसकी चार साल की बेटी और डेढ़ साल का एक बेटा है। बेटा बीमार होने पर नौहरिया बाजार की गली मस्जिद वाली निवासी ललित गोयल पुत्र प्रेमचंद ने उसे 25 हजार रुपये उधार दिए। जिसके कारण वह ललित का अहसानमंद है। ललित गोयल ने उसे सहायता के लिए 10 हजार रुपये और भी दिए और कहा कि चुकाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वह भट्टू की अनाज मंडी की दुकान नंबर 104 निवासी अशोक गोयल पुत्र रामनिवास के साथ उसका सांझा कारोबार है। उनका बड़ा कारोबार है और कई राज्यों में उसका लेनदेन चलता है।
राजेश कुमार ने बताया कि ललित गोयल उसे भट्टू अनाज मंडी स्थित दुकान पर ले गया और अशोक गोयल से उसकी मुलाकात भी करवाई और कहा कि उसके नाम से फर्म बना देते है, जिससे उसे बैंक लोन लेने में आसानी होगी। फिलहाल उसे डाकघर के सामने गली मुंजाल फोटोस्टेट वाली स्थित अपने ऑफिस में चाय-पानी पिलाने का काम सौंप दिया और बदले में 10 हजार रुपये वेतन देने की बात कहीं। उनकी बातों में आकर उसने अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व उनके बताए अनुसार कागजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए। उसने बताया कि कुछ दिन बाद अशोक गोयल उसे सिरसा की अनाज मंडी में मिला और बताया कि उसके नाम से पुष्पक स्टील ट्रेडर्स बहादुरगढ़ में फर्म बना दी है और एक्सिस बैंक और केनरा बैंक में उसका खाता खुलवा दिया है। राजेश ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि जब जीएसटी विभाग ने भट्टू मंडी में छापेमारी की तो अशोक गोयल, ललित गोयल व अनिल गर्ग पुत्र महावीर निवासी जमाल अनाजमंडी रोड पर गली अग्रवाल टेंट हाऊस वाली स्थित अपने ऑफिस में मीटिंग करने लगे। जहां मुझे ज्ञात हुआ कि इन लोगों ने मिलकर फर्जी फर्में बनाकर टैक्स की चोरी की है। ये लोग हवाला का कारोबार करते है। इसी दौरान मुझे यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने उसके नाम से कुरुक्षेत्र में श्री कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी बना रखी है और उसका खाता पेहोवा आईसीआईसीआई में खुलवा रखा है। इस बैंक खाते का संचालन इन्हीं लोगों द्वारा किया जाता है। इस बैंक खाते के किसी भी चैक पर उसके हस्ताक्षर नहीं है।
राजेश कुमार की शिकायत पर भट्टू थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।
गिफ्ट कार्डों के धंधे में भी संलिप्तता
सिरसा। राजेश कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में गिफ्ट कार्डों के धंधे का भी उल्लेख किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि अशोक गोयल फर्जी तरीके से गिफ्ट कार्डों को बेचने का भी धंधा करता है। उसने आशंका जताई कि उसके नाम से बनाई फर्मों में भी गिफ्ट कार्डों का इस्तेमाल किया हो सकता है। वर्णनीय है कि फर्जी फर्मों का धंधा करने वालों द्वारा इन दिनों गिफ्ट कार्डों के माध्यम से टैक्स चोरी करने का काम किया जा रहा है। हाल ही में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और टैक्स रिफंड का मामला उजागर हुआ है।
एफआईआर पर एफआईआर: परिणाम शून्य
फर्जी फर्मों के माध्यम से सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाने वाले लोग फुटपाथ से आसमान छूने लगे है। सिरसा में ही फर्जी फर्मों के सरगनाओं की तिकड़ी द्वारा करोड़ों का साम्राज्य स्थापित किया गया है। हर बार शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्जकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है, लेकिन परिणाम आजतक शून्य ही रहा। चूंकि सरगना आज भी खुले घूम रहे है। जिसके कारण उनकी देखादेखी अन्य भी फर्जी फर्मों का संचालन बेखौफ होकर कर रहे है। जब तक सिरसा के मठाधीश फर्जी फर्म संचालक सलाखों के पीछे नहीं भेजे जाते, तब तक राजेश कुमार जैसे चाट बेचने वाले निर्दोष लोगों के नाम पर धोखाधड़ी का यह कारोबार यूं ही चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment