खुइयां मलकाना में करिदें पर हमला कर लुटा ठेका


डबवाली न्यूज़ डेस्क डबवाली उपमंडल के गांव खुइयां मलकाना में शराब के ठेके पर तीन युवकों नेठेके पर हमला करके हजारों की नगदी वे शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए| डबवाली सदर पुलिस ने ठेके के किरीदे श्रवण कुमार की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है| पुलिस को दिए गए बयान में श्रवण कुमार ने बताया कि गत दिवस रात को 3 युवकठेके के बाहर आए युवकों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया इसके बाद ठेके के अंदर जाकर ₹4500 व अंग्रेजी शराब की 5 बोतल लूटकर फरार हो गए| इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया| और पुलिस ने अज्ञात युवकों के पर केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है| 


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई