डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की शह पर किया जा रहा है,बेवजह प्रताडि़त- जग्गा सिंह बराड़


डबवाली न्यूज़ डेस्क

ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी के नेताओं पर कथित तौर पर बेवजह प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्टी नेता सत्ता के नशे में उन्हें बेवजह प्रताडि़त कर किसी न किसी केस में फंसाने की कौशिश कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह सब कथित तौर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की शह पर किया जा रहा है। बुधवार को उन्होंने अपने निवास स्थान पर एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया और प्रैस के समक्ष यह सब आरोप उन्होंने पार्टी नेताओं पर लगाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में उनके बड़े भाई चंद सिंह बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें चौटाला परिवार के कुछ सदस्यों का नाम सामने आया था। जिसके बाद से ही वह लोग उनसे रंजिश रख रहे हैं और उन्हें किसी न किसी केस में फंसाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हर बार वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए हैं। जिसके बाद अब वह औछी राजनीति पर उतर आए हैं और सत्ता का सहारा लेकर उन्हें किसी झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनकी राजनीतिक छवि को खराब कर सकें। उन्होंने बताया कि उन्होंने जम्भेश्वर नगर में स्थित अपने एक प्लॉट में फार्म हाऊस बनाया है। बीती सायं उनका भतीजा समनदीप अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां मौजूद था। इसी दौरान करीब 20 हथियारबंद लोग उनके फार्म हाऊस में अनुचित तरीके से दीवारे फांद कर घुस आए जिन्हें देखकर उनका भतीजा व उसके दोस्त डर गए और उनमें भय का माहौल पैदा हो गया। उनका आरोप है कि उक्त लोगों ने नाजायज तौर पर उनके साथ मारपीट भी की। जिसके चलते उनके भतीजे समनदीप के हाथ पर फे्रक्चर हो गया। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और उक्त लोगों से जबाव तलबी की तो उन्होंने बताया कि वह सीआईए पुलिस के कर्मी हैं और एक गुप्त सूचना के आधार पर वहां दबिश दी है। जब उन्होंने उक्त पुलिस कर्मियों से सर्च वरंट दिखाने के लिए कहा तो वह सकपका गए और सॉरी बोल कर वहां से जाने लगे। उन्होंने कहा कि वह उनके फार्म हाऊस की तलाशी ले सकते हैं। पुलिस ने वहां की तलाशी ली लेकिन उन्हें वहां कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद वह वहां से चले गए। जग्गा सिंह बराड़ ने कहा कि इस बाबत उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में बात की, लेकिन कोई भी अधिकारी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं की शह पर यह सब हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व अन्य आला नेताओं को इस बाबत अवगत भी करवा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही यह सब नहीं रोका गया तो वह एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में जब सीआईए प्रभारी वजीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि चौटाला डबल मर्डर से संबंधित कुछ आरोपी वहां छुपे हुए हैं। जिसके चलते उनकी टीम ने वहां दबिश दी थी, लेकिन उन्हें नहीं मालूम नहीं था कि वह जग्गा सिंह बराड़ का फार्म हाऊस है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई