डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार सन्नी के लिए मांगा न्याय निर्दोष है सन्नी, हर प्रकार की जांच के लिए हम तैयार है...

डबवाली न्यूज़ डेस्क
गांव चौटाला में डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार सन्नी के पक्ष में गुरुवार को गांव चौटाला, फतेहपुरिया नियामतखां, आसाखेड़ा व भारुखेड़ा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिरसा से मिलने पहुंचे।आरोपी सन्नी के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि 20 जुलाई को गांव चौटाला क्षेत्र में राजस्थान बार्डर पर स्थित शराब के ठेके पर हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सन्नी को भी गिरफ्तार किया है लेकिन वह निर्दोष है और न ही घटना के समय मौजूद था। सन्नी के परिजनों व रिश्तेदारों का आरोप है कि सन्नी न तो वारदात के समय मौके पर मौजूद था और न ही उसका इससे कोई संबंध है। झूठी व रंजिशवंश सन्नी को फंसाने की कोशिश की जा रही है।परिजनोंं ने यह भी बताया कि सन्नी पढ़ा लिखा युवक है और एलएलबी का छात्र है। झूठे मुकद्दमे में फंसाकर उसका भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। परिजनोंं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि निर्दोष सन्नी का नाम मामले से हटाया जाए। इसके लिए वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है। पुलिस प्रशासन पर हमें पूरा भरोसा है। परिजनों ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य दो आरोपी हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में पकड़े जा चुके हैं। पीलीबंगा पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्याकांड के मुख्य दो आरोपी पकड़े गए हैं और बाकी अभी फरार है।
No comments:
Post a Comment