बढ़ती महंगाई के खिलाफ किसानों का रोष प्रदर्शन 20 को

डबवाली न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रीय किसान संगठन की ओर से 20 जुलाई, सोमवार को अपने-अपने टै्रक्टरों पर काले झंडे लगाकर शहर डबवाली में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम डबवाली की मार्फत प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी, जिला प्रधान मिट्ठू कंबोज ने कहा कि हररोज बढ़ रहे डीजल के रेट से किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह सब प्राईवेट कंपनियों के हाथ में है और कंपनिया अपनी मनमर्जी से डीजल के रेट बढ़ा कर बेच रही हैं। जिससे देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार द्वारा जो अध्यादेश लागू किए गए हैं वह भी जल्द से जल्द वापिस लिए जाएं ताकि किसान, मजदूर व आमजन राहत की सांस ले सकें। इस मौके शिवचरण डबवाली, सतकरतार, बलवीर सिंह चट्ठा, देेवेंद्र भोभिया, लीलाधर बलिहारा, राकेश नेहरा, सुरेश पूनिया, लाभ सिंह मट्टदादू, कालू नंबरदार आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment