कोरोना महामारी के चलते 20 जुलाई को सावन मास की अमावस्या घरों में ही रहकर मनाने का दिया सन्देश

डबवाली न्यूज़ डेस्क
बिश्नोई सभा द्वारा समाज के लोगों को कोरोना महामारी के चलते 20 जुलाई को सावन मास की अमावस्या घरों में ही रहकर मनाने का सन्देश दिया गया है। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि अमावस्या लगने का समय 20 जुलाई सोमवार सुबह अर्थात रविवार देर रात को 12 :09 बजे और उतरने का समय सोमवार रात को 11:02 बजे का है। उन्होंने बताया कि यह सोमवती अमावस्या है और सावन मास मे चारो तरफ धरती हरी भरी हो जाने पर इसे हरियाली अमावस्या भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोग कोरोना वायरस के चलते घर पर रह कर हवन करे, समय अनुसार अमावस्या का व्रत धारण करें, भीड़ वाली जगह पर जाने से बचे और घर पर रहे। घर से बाहर जरूरी जाना पड़े तो मास्क आदि लगाकर रखें।
No comments:
Post a Comment