ईमानदारी अभी जिंदा है... रेल्वे स्टेशन पर चीफ बुकिंग सुपरवाईज गुम हुआ फ़ोन लौटाया मालिक को

डबवाली न्यूज़ डेस्क
शुक्रवार देर सायं आदर्श रेल्वे स्टेशन पर चीफ बुकिंग सुपरवाईजर के पद पर तैनात राजीव शर्मा को अपने घर जाते समय रास्ते में पड़ा एक स्मार्ट फोन मिला।
उन्होंने रूक कर उसे उठा लिया और आसपास के क्षेत्र में इसके संबंध में पूछताछ की, लेकिन किसी से भी कुछ पता नहीं चला। उन्होंने मोबाईल फोन पर रिसीव व आऊटगोईंग कॉल पर भी संपर्क किया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हुआ। राजीव शर्मा अपने घर चले गए। रात्रि मेें उस मोबाईल पर एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें अपना परिचय कृष्ण कुमार, पंजाबी टीचर खुईयां मलकाना के तौर पर करवाते हुए अपना स्मार्ट फोन गुम होने की बात कही। राजीव शर्मा ने कृष्ण कुमार को अपने घर बुलाया और उसका वीवो स्मार्ट फोन लौटा दिया। करीब रात्रि सवा दस बजे पहुंचे कृष्ण कुमार ने मोबाईल लेकर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि ईमानदारी अभी जिंदा है। फोन गुम हो जाने से वह काफी परेशान था, क्योंकि सभी कांटेक्ट व अन्य जानकारियां इसी फोन में सेव हैं।
No comments:
Post a Comment