लायंस क्लब डबवाली आस्था ने शहर में 12 स्थानों पर हाथ सैनिटाइजिंग मशीनें स्थापित करवाई


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
कोरोना महामारी को देखते हुए लायंस क्लब डबवाली आस्था ने शहर में 12 स्थानों पर हाथ सैनिटाइजिंग मशीनें स्थापित करवाई हैं। जग्गा परिवार के सहयोग से श्री मति कृष्णा देवी की 7वीं बरसी पर स्थापित की गई इन मशीनों का शुभारंभ रविवार को किया गया। क्लब प्रधान चंद्रमोहन जग्गा ने बताया कि उक्त मशीनें अरोड़वंश गुरुद्वारा साहिब, कलगीधर गुरद्वारा साहिब , विश्वकर्मा गुरुद्वारा साहिब, सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब, वैष्णो माता मंदिर, जैन सभा, दुर्गां मंदिर, गौशाला, चौटाला रोड स्थित शिव मंदिर, सिटी थाना, अग्रवाल पीरखाना व रेल लाइन के समीप स्थित श्री पीरखाना में लगवाई गई हैं। इससे उपरोक्त स्थानों पर पहुंचने वाले आमजन को हाथ सैनिटाइज करने में सुविधा रहेगी व कोरोना बीमारी से बचाव हो सकेगा। आस्था द्वारा मशीने लगाए जाने के इस बेहतरीन कार्य की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सराहना की व आस्था सदस्यों का आभार भी जताया। चंद्रमोहन जग्गा ने बताया कि अगले चरण के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत लायंस क्लब आस्था द्वारा आगामी रविवार को सिटी थाना में पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर लायंस क्लब संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी सतीश जग्गा, आस्था सचिव मदन गर्ग, कोषाध्यक्ष कुलदीप सूर्या, मुकेश कामरा, राजेंद्र जैन, अजय गर्ग, डा. नितिन बांसल, सर्वप्रीत सेठी, अशोक सिंगला, प्रवीण सिंगला, विकास जिंदल, प्रेम गोयल, प्रवीण गर्ग, विनय सिंगला, राजेंद्र छाबड़ा एवं विभिन्न संस्थाओं से शाम सिंह सेठी, सुखविंद्र सिंह, दीपक, केशव शास्त्री, हरजीत कंडा, राजेंद्र मोंगा व कमलेश गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई